बॉलीवुडमनोरंजन

विद्युत जामवाल के स्पोर्ट में आईं एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा, ट्वीट पर कही ये बात

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों पर कई बड़े बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं इस बीच एक और एक्टर ने बॉलीवुड के प्रति अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल लॉकडाउन और कोरोना के चलते कई फिल्मों को थिएटर पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। जिसके लिए सभी स्टार्स औऱ मेकर्स की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को इग्नोर होते देख विद्युत जामवाल ने सवाल उठाए हैं। वहीं अब विद्युत जामवाल के स्पोर्ट में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा उतर आई हैं।

आपको बता दें कि जेनेलिया डिसूजा के साथ विद्युत जामवाल ने फिल्म ‘फोर्स’ में एक साथ काम किया है। जिसके बाद विद्युत जामवाल के स्पोर्ट में उतरी जेनेलिया ने कहा, ‘हर फिल्म बहुत प्यार, बहुत पसीने से और बहुत सारे लोगों के जरिए बनती है जो इसे अपना सब कुछ देते हैं। इसके बदले थोड़ा सा सम्मान पाने की, एक निमंत्रण पाने की अपेक्षा करना जायज है। लेकिन कभी-कभी जिंदगी भी हमारे साथ उचित नहीं करती। आगे बढ़ते रहो मेरे दोस्‍त, More power to you’

एक्टर ने कहा- चक्र चलता रहता है

दरअसल जुलाई से लेकर अक्टूबर तक डिज्नी हॉटस्टार पर एक साथ 7 फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान किया गया है। जिसके लिए बुलाए गई प्रेस कांफ्रेस में खुद को न बुलाए जाने और न ही इसकी जानकारी दिए जाने पर इन सात फिल्मों में से एक खुदा हाफिज के हीरो विद्युत जामवाल ने सवाल उठाया है। बता दें कि विद्युत जामवाल ने इस ऐलान को लेकर चल रही प्रेस कांफ्रेस की बाबत मीडिया को भेजे गए निमंत्रण पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पक्के तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है। सात फिल्में रिलीज की कतार में हैं लेकिन केवल पांच फिल्मों को ही प्रतिनिधित्व करने लायक माना गया, दो फिल्मों को न इसका न्योता मिला और न जानकारी। रास्ता अभी बहुत लंबा है। चक्र चलता रहता है।’

कुणाल केमू ने भी किया ट्वीट

बता दें कि विद्युत जामवाल के अलावा कुणाल केमू को भी इस पैनल के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों में कुणाल केमू की फिल्म ‘लुटकेस’ शामिल है। लेकिन उन्हें अपनी फिल्म के रिलीज के लिए निमत्रण नहीं दिया गया। एक्टर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।’

पोस्टर में नजर नहीं आए विद्युत जामवाल

वहीं सोशल मीडिया पर जब इस इवेंट का ऐलान किया गया तो पोस्टर में आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन की तस्वीरें लगी नजर आईं। लेकिन इस पोस्टर में न तो कुणाल केमू दिखाई दिए और न ही विद्युत जामवाल। बता दें कि ‘खुदा हाफिज’ और ‘लुटकेस’ के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पांच और फिल्में रिलीज के लिए हैं- जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘भुज, द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘सड़क 2’ और ‘द बिग बुल’ का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button